राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के सभी स्कूलों में आठ अगस्त को मनाई जाएगी भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ - राजस्थान न्यूज

आगामी आठ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ प्रदेश के सभी स्कूलों में मनाई जाएगी. साथ ही कई प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.

77th anniversary of the bharat choro andolan, भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ

By

Published : Aug 6, 2019, 6:28 PM IST

जयपुर. भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ पर आठ अगस्त को स्कूलों में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. शिक्षा विभाग ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर इस योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए है. आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में भारत छोड़ो आंदोलन को मील का पत्थर कहा जा सकता है.

प्रदेश के सभी स्कूलों में आठ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आठ अगस्त 1942 को अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध भारत छोड़ो आंदोलन की घोषणा करते हुए करो या मरो का नारा दिया था. इसका ही परिणाम है कि देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ. संस्था प्रधानों को प्रतियोगिताओं में स्कूल स्तर पर पहले तीन स्थान पर आने वाले विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: जयपुर : अब रिंग रोड की बदहाली पर शुरू हुई सियासत, मंत्री ने कहा एनएचएआई की खुल गई पोल

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि इस आयोजन के पीछे विभाग का उद्देश्य है कि भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान से नई पीढ़ी को अवगत कराया जा सके. इसके लिए वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिताएं और प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details