राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दीपावली सा सजा जयपुर, सरकारी इमारतों के साथ बाजार हुए रोशन - हर घर तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार जयपुर के बाजार रोशनी से सराबोर हो उठे हैं. 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार ना केवल सरकारी इमारतें बल्कि बाजारों में भी खास सजावट की गई है.

Decoration in Jaipur on Independence Day
दीपावली सा सजा जयपुर

By

Published : Aug 13, 2022, 10:53 PM IST

जयपुर. स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day) के स्वागत में 2 दिन पहले ही राजधानी रोशनी से सराबोर हो उठी. 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को देखते हुए इस बार ना सिर्फ सरकारी इमारतें बल्कि शहर के प्रमुख बाजारों को भी सजाया गया है. राजस्थान विधानसभा से लेकर स्टेच्यू सर्किल, एमआई रोड, चांदपोल बाजार सहित तमाम पर्यटन स्थल भी रोशनी से नहाए हुए नजर आए. वहीं नवनिर्मित सोडाला एलिवेटेड तिरंगा थीम में सजाया गया. इस सजावट को देखने के लिए गुलाबी नगरी के लोग भी बाजारों में पहुंचे.

आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पर जयपुर के बाजार दीपावली से सजे नजर आए. जयपुर के सभी प्रमुख बाजारों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलग-अलग थीम से सजाया गया. वहीं एमआई रोड पर म्यूजिकल इवेंट भी आयोजित किया गया. इसे लेकर जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि देश में इस बार आजादी का 75वां अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसके तहत जैसे हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान चलाया जा रहा है, वैसे ही हर बाजार और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया गया है.

दीपावली सा सजा जयपुर

पढ़ें- आजादी के अमृत महोत्सव पर जोधपुर में सैन्य स्वरांजलि

उन्होंने बताया कि जिस तरह से दीपावली के मौके पर बाजार सजाए जाते हैं, उसी तरह इस बार आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पर जयपुर के बाजार सजाए गए हैं. एमआई रोड व्यापार मंडल के सुरेश सैनी ने बताया कि शनिवार को म्यूजिकल इवेंट में देशभक्ति गीतों ने समा बांधा. 15 अगस्त की शाम को जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां पांच पद्मश्री विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.

जयपुर का पांचबत्ती चौराहा

पढ़ें- बीकानेर में एक किलोमीटर की तिरंगा यात्रा, देखिए Video

राजधानी जयपुर में राज्य की विधानसभा, स्टेच्यू सर्किल, जेडीए, निगम और सभी प्रमुख सरकारी भवन 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सजे रहेंगे. वहीं परकोटे के सभी प्रमुख बाजारों के अलावा झोटवाड़ा, वैशाली नगर, एमआई रोड पर भी तिरंगा थीम पर विशेष साज-सज्जा की गई है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. शहरवासी इस खूबसूरत रोशनी को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद करते और सेल्फी लेते हुए भी नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details