जयपुर. स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day) के स्वागत में 2 दिन पहले ही राजधानी रोशनी से सराबोर हो उठी. 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को देखते हुए इस बार ना सिर्फ सरकारी इमारतें बल्कि शहर के प्रमुख बाजारों को भी सजाया गया है. राजस्थान विधानसभा से लेकर स्टेच्यू सर्किल, एमआई रोड, चांदपोल बाजार सहित तमाम पर्यटन स्थल भी रोशनी से नहाए हुए नजर आए. वहीं नवनिर्मित सोडाला एलिवेटेड तिरंगा थीम में सजाया गया. इस सजावट को देखने के लिए गुलाबी नगरी के लोग भी बाजारों में पहुंचे.
आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पर जयपुर के बाजार दीपावली से सजे नजर आए. जयपुर के सभी प्रमुख बाजारों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलग-अलग थीम से सजाया गया. वहीं एमआई रोड पर म्यूजिकल इवेंट भी आयोजित किया गया. इसे लेकर जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि देश में इस बार आजादी का 75वां अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसके तहत जैसे हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान चलाया जा रहा है, वैसे ही हर बाजार और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया गया है.