जयपुर. राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार की रिपोर्ट में 699 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 64 हजार 676 पर पहुंच गया है. वहीं बुरी खबर ये रही कि कोरोना से 10 लोगों जान चली गई है.
कोरोना के 14,684 एक्टिव केस कोविड-19 राजस्थान के सभी जिलों में पैर पसार चुका है. वहीं प्रदेश में बुधवार को जिन जिलों से नए कोरोना संक्रमित केस दर्ज हुए है, उसमें सबसे ज्यादा 224 नए पॉजिटिव केस अकेले अलवर से आए हैं. दूसरी तरफ बीकानेर से 209, कोटा से 143, जोधपुर से 73 और जयपुर से 50 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में सुबह तक एक भी पॉजिटिव केस दर्ज नहीं हुआ है, जो अच्छी खबर है.
मौत का आंकड़ा 908 पर पहुंचा राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह की रिपोर्ट में अजमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, कोटा, उदयपुर में 1-1, नागौर में 2 और जयपुर में 3 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा 908 पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें. LIVE : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64,531 नए मामले, 1092 मौतें
इसके अलावा राजस्थान में कुल 19 लाख 66 हजार 178 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 64 हजार 676 पहुंच चुकी हैं. साथ ही कुल पॉजिटिव में से 18 लाख 99 हजार 725 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 1777 केस अंडर प्रोसेस है. जबकि अब तक राजस्थान में कोरोना के 14,684 एक्टिव केस हैं.