राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS अस्पताल के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, पहली बार 6 साल के बच्चे का हुआ किडनी ट्रांसप्लांट - एसएमएस हॉस्पिटल

प्रदेश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सवाई मानसिंह अस्पताल ने इतिहास रच दिया है. अस्पताल में पहली बार एक 6 साल के बच्चे का पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट (किडनी ट्रांसप्लांट) किया गया है.

Pediatric transplant, Rajasthan news, SMS Hospital, राजस्थान न्यूज, एसएमएस हॉस्पिटल, सवाई मानसिंह अस्पताल
एसएमएस अस्पताल ने रचा इतिहास.

By

Published : Jan 31, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:23 AM IST

जयपुर.प्रदेश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सवाई मानसिंह अस्पताल ने इतिहास रच दिया है. अस्पताल में पहली बार एक 6 साल के बच्चे का पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट (किडनी ट्रांसप्लांट) किया गया है. बच्चे को किडनी उसके माता-पिता ने ही दी है.

एसएमएस अस्पताल ने रचा इतिहास...

फिलहाल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया जा चुका है, और बच्चे की हालत में भी धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है. चिकित्सकों का कहना है, कि जब तक बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

यह भी पढ़ेंः Weather Update: मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव, 5 फरवरी तक बारिश के आसार

ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं चिकित्सक....

चिकित्सकों ने कहा, कि एक बार बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हो जाए, उसके बाद ही जानकारी साझा की जाएगी. बच्चा लगातार चिकित्सकों की निगरानी में है. आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल अपने बेहतर इलाज के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां प्रदेशभर से रोजाना लाखों की संख्या में मरीज आते हैं.

Last Updated : Jan 31, 2020, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details