राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में नारद जयंती के अवसर पर 6 पत्रकार सम्मानित - नारद जयंती

जयपुर के पाथेय भवन में नारद जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने कहा कि बिना भारतीय भाषाओं के भारत जीवित नहीं रह सकता है. उन्होंने कहा है कि भारतीयता को जीवित रखने के लिए पत्रकारों को काम करने की आवश्यकता है.

जयपुर में नारद जयंती के अवसर पर 6 पत्रकार सम्मानित

By

Published : Jun 16, 2019, 9:42 PM IST

जयपुर.मालवीय नगर स्थित पाथेय भवन में रविवार को नारद जयंती और एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस अवसर अलग- अलग वर्ग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम उपस्थित सभी वरिष्ठि पत्रकारों और अन्य को संबोधित करते हुए पत्रकार राहुल देव ने राष्ट्र राष्ट्रवाद और भारतीय भाषाओं पर अपने विचार रखे.

जयपुर में नारद जयंती के अवसर पर 6 पत्रकार सम्मानित

हर वर्ष की भांति इस साल भी राजधानी में नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह मनाया गया. मालवीय नगर स्थित पाथेय भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 6 कैटेगरी में पत्रकारों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने कहा कि अंग्रेजी भारतीयता के लिए खतरा बन रही है. भारतीय भाषाओं का घटते प्रभाव पर उन्होंने चिंता व्यक्त की. उन्होंने कि कहा हमारी भाषा बदलने के साथ- साथ चेतना भी बदल रही है. आने वाले वक्त में भारत जरूर तरक्की करेगा लेकिन हम अपनी संस्कृति को देंगे. भारतीय भाषाओं के बिना अंग्रेजी भाषा में भारत जीवित नहीं रह सकता.

उन्होंने यह भी कहा कि आज पत्रकार की हालत खराब है और पत्रकार को ही भारतीयता को जीवित रखने के लिए काम करना होगा. राहुल देव ने देश में पत्रकारों पर हो रहे हमले और उनकी हत्या पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जटिल हो जोखिम भरा कार्य है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, विशिष्ट अतिथि पशुपति कुमार शर्मा और पत्रकार प्रदीप शेखावत ने भी अपने विचार रखे. वरिष्ठ पत्रकार महेश चंद शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

इसके अलावा प्रिंट मीडिया से प्रकाश चंद शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बसंत पांडे और पोर्टल से प्रवीण जाकड़, फोटोग्राफी में अरविंद शर्मा और कार्टून विद्या में अभिषेक तिवारी को सम्मानित किया गया. नारद जयंती के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को हर साल विश्व संवाद केंद्र द्वारा सम्मानित किया जाता है. इस साल भी 6 कैटेगरी में यह सम्मान दिया गया है. प्रदेश के कई जिलों में भी विश्व संवाद केंद्र द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसका उद्देश्य पत्रकारिता क्षेत्र में निष्पक्ष और सकारात्मक काम करने वाले लोगों को विश्व संवाद केंद्र से जोड़ना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details