जयपुर.देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच देशभर में 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया है. जयपुर एयरपोर्ट से भी 25 मई को डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ है. लेकिन जयपुर एयर पोर्ट पर यात्री भार की कमी के कारण हर दिन फ्लाइटों का संचालन रद्द हो रहा है. 25 मई से 22 जुलाई तक किसी भी दिन 17 से ज्यादा फ्लाइटों का संचालन नहीं हुआ है. वहीं बुधवार 22 जुलाई को जयपुर एयरपोर्ट से 20 फ्लाइटों को संचालित किया जाना था, लेकिन यात्री भार की कमी के कारण 6 फ्लाइटों का संचालन रद्द कर दिया गया.
बता दें कि बुधवार को रद्द की गई 6 फ्लाइटों में 3 स्पाइसजेट की है. वहीं, एक फ्लाइट इंडिगो ने रद्द की है. अन्य दो फ्लाइटों में एक एयर एशिया की है और दूसरी फ्लाइट एयर इंडिया की है. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ अन्य शहरों के लिए भी एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा फ्लाइट का संचालन किया जा सकता है. क्योंकि अब जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में बढ़ोतरी होने लगी है. जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार बढकर 50 से 60 फिसदी तक पहुंच गया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि, आने वाले दिनों में जयपुर एयरपोर्ट से कुछ और फ्लाइट भी संचालित की जा सकती है.
ये पढ़ें:ऐसा पहली बार हुआ है, जब स्पीकर की शक्तियों में न्यायालय ने हस्तक्षेप की चेष्टा की है: सुमित्रा सिंह