जयपुर. खनिज एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश का खनिज विभाग ई-ऑक्शन के माध्यम से तीन जिलों में 55 क्वारी लाइसेंस क्षेत्रों का आवंटन करेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा 27 जनवरी को ई-ऑक्शन सूचना जारी कर नीलामी की प्रक्रिया शुरु कर दी है.
प्रमुख सचिव शर्मा ने बताया कि क्वारी लाइसेंस क्षेत्रों का आवंटन नागौर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले में किया जा रहा है. यह क्वारी लाइसेंस एक हेक्टेयर व इससे कम क्षेत्र के होने से खनन क्षेत्र में परंपरागत रुप से काम करने वाले छोटे कामगारों को लाभ मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाए रखने के लिए खनन की यह ई-नीलामी भारत सरकार के एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से होगी.
अजिताभ शर्मा ने बताया कि यह क्वारी लाइसेंस सेंड स्टोन व लाइम स्टोन में पट्टी, फर्शी व खण्डा के लिए जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नागौर जिले की जायल तहसील में खनिज सेंड स्टोन के 20, चित्तौडगढ़ की बेगूं तहसील में भी सेंड स्टोन के ही 22 और भीलवाड़ा जिले की बिजौलियां में सेंड स्टोन के 10 क्वारी लाइसेंस क्षेत्रों की नीलामी होगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा तहसील में खनिज लाइमस्टोन में पट्टी, फर्शी और खण्डा के 3 लाइसेंस ई-ऑक्शन किए जाएंगे.