जयपुर। बेरोजगार युवा करीब आठ साल से भर्ती निकलने की राह देख रहे हैं. इस दौरान दो सरकारें बदल गईं. लेकिन इन युवाओं की अब तक किसी ने सुध नहीं ली . जबकि पीटीआई ग्रेड-1, पीटीआई ग्रेड-2 और पीटीआई ग्रेड-3 के कुल 6 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं.
दरअसल, 2013 के बाद शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) ग्रेड-2 की भर्ती अब तक नहीं निकाली गई है. शिक्षा विभाग में बाकी पदों के लिए हर दो साल में भर्ती निकाली जाती है. लेकिन पीटीआई ग्रेड-2 की भर्ती का बेरोजगार अभ्यर्थी आठ साल से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में शारीरिक शिक्षक बनने का सपना पालकर बैठे युवाओं ने गुहार सबसे लगाई है.
बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और खेल मंत्री अशोक चांदना सब से अपील की है. मांग की है कि जल्द से जल्द पीटीआई ग्रेड-2 की भर्ती निकालकर हजारों बेरोजगारों को राहत दी जाए. प्रतियोगी छात्रों के मुताबिक पीटीआई ग्रेड-3 की भी आखिरी बार भर्ती 2018 में निकाली गई थी. उसके बाद इसकी भी कोई भर्ती नहीं आई है. जबकि पीटीआई ग्रेड-3 के करीब 4 हजार पद वर्तमान में खाली चल रहे हैं.
इसी तरह पीटीआई ग्रेड-1 की भर्ती तो आखिरी बार कब आई थी, इसका कोई अता-पता नहीं है. ऐसे में इनकी मांग है कि सरकार शारीरिक शिक्षक ग्रेड-1, ग्रेड-2 और ग्रेड-3 की वेकैंसी से संबंधित प्रक्रिया शुरू कराए. उनका कहना है कि पीटीआई ग्रेड-1 के 225, पीटीआई ग्रेड-2 के दो हजार और पीटीआई ग्रेड-3 के करीब चार हजार पद रिक्त पड़े हैं.