राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान लेखा सेवा के 5 अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट... - Transfer in Rajasthan

प्रदेश की गहलोत सरकार ने सोमवार को राजस्थान लेखा सेवा के 5 अधिकारियों का तबादला किया है. बता दें कि अपूर्वी जोशी का 10 दिन बाद फिर से तबादला किया गया है.

Transfer in Rajasthan,  Rajasthan Accounting Servic
5 अधिकारियों का तबादला

By

Published : Jun 16, 2020, 12:18 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 12:29 AM IST

जयपुर. प्रदेश में लागू लॉकडाउन के बीच गहलोत सरकार ने सोमवार को राजस्थान लेखा सेवा के 5 अधिकारियों के तबादले किए हैं. इन सभी अधिकारियों को तत्काल अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, इसके बाद आईएएस और आईपीएस तबादलों की सूची का इंतजार है.

5 अधिकारियों का तबादला

वित्त राजस्व विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिन राज्य लेखा सेवा के 5 अधिकारी के तबादले किए हैं, उनमें संजय सोलंकी को कलाकार वन विभाग, अपूर्व जोशी को वित्त सलाहकार विधानसभा, गार्गी सिंह को मुख्य लेखाधिकारी वित्त विभाग सचिवालय, दया सिंधु शर्मा को संयुक्त निदेशक, निरीक्षण विभाग जयपुर और राजेश कुमार को लेखा अधिकारी जिला कलेक्टर नागौर के पद पर लगाया गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-जयपुर: मास्क नहीं लगाने वाले 50 हजार से अधिक लोगों के पुलिस ने काटे चालान

बता दें कि इससे पहले 5 जून को 12 लेखा सेवा के अफसरों का तबादला किया गया था, जिसमें जयपुर में लगे कई अधिकारियों को बदला गया था. इनमें से अपूर्वी जोशी का महज 10 दिन में फिर से तबादला किया गया है. इससे पहले 12 लेखा सेवा के अधिकारी का तबादला हुआ था, इसमें खुद वित्त विभाग राजस्व के संयुक्त सचिव के बतौर अपूर्वी जोशी की ओर से तबादला सूची जारी की गई थी. उसमें उनका खुद का नाम तबादला सूची में शामिल था, उन्हें वन विभाग जयपुर वित्त सलाहकार लगाया गया था. लेकिन उनका फिर से तबादला करते हुए उन्हें वित्तीय सलाहकार राजस्थान विधानसभा जयपुर लगाया गया है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 12:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details