जयपुर. राजधानी में शनिवार की सुबह हादसों की सुबह बनकर आई. हालांकि, गनीमत रही कि दोनों ही सड़क हादसों में कोई भी हताहत नहीं हुआ. पहला हादसा सोडाला थाना इलाके में रामनगरिया मेट्रो स्टेशन के पास घटित हुआ, जहां एक नई कार में दो युवक तेजी से आ रहे थे. कार के सामने एक गाय आ जाने पर चालक ने तेजी से ब्रेक लगा दिए, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर मेट्रो के पिलर से टकराकर पलट गई. गाड़ी में सवार दोनों युवक अंदर ही फंसे रह गए. जहां हादसा हुआ, वहां से 50 मीटर की दूरी पर पुलिस की नाकाबंदी का पॉइंट था. ऐसे में पुलिस के जवान और कुछ स्थानीय लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे युवकों को निकाला और अस्पताल भिजवाया. हालांकि, हादसे में कार सवार दोनों युवकों को ज्यादा चोट नहीं आई. हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार गत दिनों पहले ही खरीदी गई है.
राजधानी जयपुर में दो सड़क हादसों में 4 लोग घायल
राजधानी में शनिवार की सुबह हादसों की सुबह बनकर आई. हालांकि, गनीमत रही कि दोनों ही सड़क हादसों में कोई भी हताहत नहीं हुआ. पहला हादसा सोडाला थाना इलाके में रामनगरिया मेट्रो स्टेशन के पास घटित हुआ, जहां एक नई कार में दो युवक तेजी से आ रहे थे. कार के सामने एक गाय आ जाने पर चालक ने तेजी से ब्रेक लगा दिए, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर मेट्रो के पिलर से टकराकर पलट गई.
लकड़ी से भरा ट्रेलर पलटा चालक और परिचालक गंभीर घायल...
वहीं, दूसरा हादसा विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर 14 पर अजमेर दिल्ली हाईवे पुलिया के पास घटित हुआ. जहां लकड़ियों से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने राहगीरों की मदद से ट्रेलर के केबिन से बाहर निकाल एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया. हादसे के बाद रोड पर लकड़ियां फैल गई, जिसके चलते हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा घटित हुआ. उस वक्त ट्रेलर के पास से एक कार गुजर रही थी, जो कि हादसे का शिकार होते हुए बाल बाल बची. क्षतिग्रस्त ट्रेलर को हाईवे पर से हटाने और लकड़ियों को साइड करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान तकरीबन 3 घंटे तक हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही. क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रेलर को हटाया गया और हाईवे पर फैली लकड़ियों को किनारे किया गया. ट्रेलर में भरी लकड़ियां दिल्ली के एक कारखाने से अजमेर भेजी जा रही थी.