जयपुर.फलौदी उप कारागृह से 16 बंदियों के फरार होने के बाद जेल प्रशासन सख्त कदम उठाता हुआ दिखाई दे रहा है. 16 बंदियों के फरार होने के बाद इस पूरे प्रकरण में दोषी पाए जाने पर जेल के 4 कर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं.
पढ़ें- Phalodi Jail Break : आंखों में मिर्ची झोंक कैसे फरार हुए 16 कैदी, देखिए CCTV फुटेज में
डीजी जेल राजीव दासोत ने खास बातचीत के दौरान बताया कि फलौदी उप कारागृह से 16 बंदियों के फरार होने के प्रकरण में जेल विभाग की ओर से उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया 4 जेल कर्मचारियों की भूमिका पाए जाने पर उन्हें निलंबित किया गया है. निलंबित किए गए जेल कर्मचारियों में एक महिला जेलकर्मी भी शामिल है.
डीजी जेल राजीव दासोत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि फलौदी उप कारागृह से बंदियों के फरार होने के बाद तुरंत जोधपुर से डीआईजी जेल सुरेंद्र सिंह शेखावत को मौके पर भेजा गया. सुरेंद्र सिंह शेखावत की ओर से इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में जेल कर्मियों की भूमिका पाए जाने पर उन्हें मंगलवार सुबह निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं.
पढ़ें-जोधपुर: पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर फलौदी जेल से 16 कैदी फरार, जिलेभर में तलाश जारी
आदेश जारी कर नवीबक्स, सुनील कुमार, मदन सिंह और मधु देवी को सस्पेंड किया गया है. दासोत ने बताया कि वह इस पूरे प्रकरण को लेकर जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल से लगातार संपर्क में हैं. जल्द ही फरार हुए कैदियों को पकड़ लिया जाएगा, फरार हुए सभी कैदी फलौदी और उसके आसपास के क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.
दासोत ने कहा कि कैदियों ने जेल से भागकर एक संगीन अपराध किया है और उनके अपराधिक रिकॉर्ड में एक और संगीन अपराध जुड़ गया है. जल्द ही कैदियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसे लेकर जेल विभाग की ओर से प्लानिंग भी कर ली गई है. इस पूरे प्रकरण को लेकर फलौदी थाने में जेल विभाग की ओर से एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है.