जयपुर.कोरोना संक्रमण लगातार देश में अपना पैस पसार रहा है. जिसका असर ट्रांसपोर्टेशन पर देखने को मिला है. हवाई मार्ग हो या सड़क मार्ग या रेल यातायात तीनों ही सामान्य होने के नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की बात की जाए तो, एयरपोर्ट की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. जहां शुक्रवार को एयरपोर्ट से केवल 4 फ्लाइटों का संचालन हुआ है.
बता दें कि एयरलाइंस कंपनियों की ओर से रोजाना 35 से अधिक फ्लाइट के संचालन का शेड्यूल दिया जाता है, लेकिन एयरपोर्ट से महज 4 फ्लाइट संचालित हुई है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर रोजाना इंडिगो की 20 फ्लाइट संचालित की जाती है, लेकिन आज एयरपोर्ट पर महज 4 फ्लाइट संचालित हुई है.
पढ़ें:हेमाराम चौधरी का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का विषय : पायलट