राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सहकारी उपभोक्ता भण्डारों और KVSS में 385 पदों पर होगी भर्ती, 20 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन - राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड

राजस्थान सहकारी उपभोक्ता भण्डारों और क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 385 पदों पर भर्ती होगी. इसकी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने घोषणा की है. राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड ने 20 अप्रैल तक आवेदन मांगे हैं.

jaipur news, Co-operative consume
सहकारी उपभोक्ता भण्डारों और केवीएसएस में 385 पदों पर होगी भर्ती

By

Published : Mar 20, 2021, 5:53 PM IST

जयपुर.सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शनिवार को बताया कि राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों और क्रय विक्रय सहकारी समितियों में 385 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पात्र अभ्यर्थी 20 अप्रेल, 2021 तक आवेदन कर सकते है.

सहकारी उपभोक्ता भण्डारों और केवीएसएस में 385 पदों पर होगी भर्ती

आंजना ने बताया कि सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डारों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में बी-वर्ग में क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, सेल्समैन, गोडाउन कीपर, स्टोर कीपर, टाइपिस्ट, कैशियर के 385 पदों पर राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर के माध्यम से की जाएगी, प्रमुख शासन सचिव, कुंजीलाल मीणा ने बताया कि सहकार भर्ती बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं प्रामाणिकता को सुनिश्चित करेगा.

यह भी पढ़ें-राजनीति उठापटक के भंवर में फंस गई राजस्थान कांग्रेस के जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी

इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें. सहकार भर्ती बोर्ड को उक्त पदों की संख्या में वृद्धि अथवा कटौती करने का अधिकार होगा. मीणा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पन्न की जा सकेगी. आवेदन के लिए 20 मार्च से 20 अप्रैल, 2021 तक बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगी. वेबसाइट पर देय निर्धारित तिथि एवं समयावधि में इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details