जयपुर. परिवहन विभाग मंगलवार से अपना 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने जा रहा है. इसके अंतर्गत आमजन को सड़क सुरक्षा के लिए जिला स्तर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. बता दें कि यह कार्यक्रम 4 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे.
वहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम के पहले दिन सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन किया जाएगा. जिसके बाद सड़क सुरक्षा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीत, कविता, पाठ, लघु नाटिका ,सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पैदल और साइकिल रैली का आयोजन भी किया जाएगा.
कार्यक्रम के दूसरे दिन 5 फरवरी को सुबह 11 बजे वृहद सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई जाएगी. जिसके बाद 6 फरवरी को मीडिया सेन्सीटाइजेशन वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. इसके अलावा 7, 8 और 9 फरवरी को शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय और महाविद्यालय में भी सड़क सुरक्षा क्लब के सहयोग से सड़क सुरक्षा गतिविधियों का आयोजन और पोस्टर पेंटिंग स्लोगन सड़क सुरक्षा की सहित कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी.
पढ़ेंः OMG! इनके हुनर की दुनिया होगी कायल, बस कुछ रुपए कीमत की बना दिया Heater