जयपुर. राज्य सरकार (state government) की ओर से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जारी की गई है. इसमें ई-मित्रों के माध्यम से लाभार्थी परिवार रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. योजना के तहत कुछ वर्गों के परिवारों को छोड़कर अन्य सभी परिवारों का 850 रुपए के प्रीमियम पर ई-मित्रों के माध्यम से पंजीयन किया जा रहा है.
जिसमें ई-मित्रों पर पंजीयन के बदले लाभार्थी परिवार को कोई शुल्क नहीं देना है. यह शुल्क राज्य सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है, लेकिन ई-मित्र संचालक चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के बदले प्रीमियम के अलावा भी अधिक वसूली कर रहे हैं.
ई-मित्र संचालक लाभार्थी परिवार से 900 से 950 रुपए तक वसूल कर रहे हैं. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास लगातार पहुंच रही थी. इसके अलावा ई-मित्र संचालक आधार नामांकन और अन्य अलग-अलग सेवाओं के बदले भी अधिक वसूली कर रहे थे. इसके बाद जिला एवं ब्लॉक आईटी टीमों की ओर से 300 ई-मित्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया.