जयपुर.राजधानी के विधायकपुरी थाना इलाके में देर रात संसार चंद्र रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक तेज रफ्तार कार के नाकाबंदी तोड़ने और कॉन्स्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने के प्रकरण में पुलिस ने चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की कार भी सीज कर ली गई है. वहीं हादसे में घायल कॉन्स्टेबल का एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है. घायल कांस्टेबल की हालत स्थिर बनी हुई है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर में रात के समय 40 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जाती है. इसके तहत गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे के पास संसार चंद्र रोड पर भी नाकाबंदी की गई थी. देर रात एक तेज रफ्तार कार को नाकाबंदी पॉइंट की तरफ आती देख पुलिसकर्मियों ने चालक को कार रोकने का इशारा किया तो उसने उसकी स्पीड बढ़ा दी.
कार सवार तीन आरोपी गिरफ्तार पढ़ें:सूरजगढ़: बैंक का ATM ले उड़े बदमाश, 22 लाख 46 हजार रूपये का कैश साफ...एक पखवाड़े में चौथी वारदात, CCTV फुटेज में दिखे बदमाश
इसके बाद आरोपी चालक नाकाबंदी के लिए की गई बेरिकेडिंग को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ा और सामने खड़े जयपुर रिजर्व पुलिस लाइन के कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. कॉन्स्टेबल दिनेश कूदकर कार के बोनट पर चढ़ गया और आरोपी चालक ने उसके बाद भी कार नहीं रोकी और 150 मीटर तक गाड़ी भगाता रहा. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से जा टकराई. हालांकि इससे पहली ही कांस्टेबल दिनेश कुमार कार से कूद गया जिससे उनके सिर व पैर में गंभीर चोट लगी.
इस दौरान आरोपी की कार का पीछा करते हुए गश्ती दल मौके पर पहुंचा और कार को सीज कर लिया. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी कार चालक राजेश सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.