जयपुर. जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम (CST) ने आज बदमाशों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर में 55 अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 42 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया और 29 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
इसके साथ ही बदमाशों के पास से राहगीरों से लूटे गए मोबाइल फोन, दुपहिया वाहन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नकब व अन्य सामान भी बरामद किया गया है. इस बड़े ऑपरेशन को लेकर कमिश्नरेट स्पेशल टीम पिछले 2 महीने से तैयारियों में जुटी हुई थी. आज तड़के इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. फिलहाल हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ जारी है, जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
डीसीपी क्राइम डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर में बढ़ रही चेन स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए 55 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी गई है. इस दौरान 42 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया तो वहीं 29 बदमाशों को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों से चोरी के 10 दुपहिया वाहन, एक ई-रिक्शा, 17 मोबाइल फोन, 2 धारदार चाकू, वाहनों से चुराया गया पेट्रोल, नकब व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.