जयपुर.देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसके चलते कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही कोरोना वायरस का बड़ा असर भी ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. बता दें कि कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन के बाद हवाई सेवाओं का संचालन 25 मई से दोबारा शुरू किया गया था. अब धीरे-धीरे हवाई यात्रा पहले जैसी सामान्य भी होने लगी है. यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. पिछले माह की तुलना की जाए तो जुलाई महीने के बजाय अगस्त महीने के अंतर्गत 26 हजार अधिक यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा की.
शुरुआत में हालांकि यात्रियों की संख्या में कभी कमी दर्ज की जा रही थी. इसके पीछे यात्री में संस्थागत क्वॉरेंटाइन और अलग-अलग राज्यों के नियमों को कारण भी माना गया है. अब जबकि क्वॉरेंटाइन नियमों में काफी हद तक छूट दे दी गई है और अधिकांश राज्यों ने एक से दूसरे राज्य जाने पर संस्थागत या होम क्वॉरेंटाइन को खत्म कर दिया है. ऐसे में हवाई यात्रा को लेकर अब यात्रियों का रुझान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.
यह भी पढ़ें:जयपुर: 15 फरवरी को हुआ था नए डिपार्चर हॉल का उद्घाटन, अभी तक नहीं हुआ आमजन के लिए शुरू