जयपुर. राजधानी को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पिछले 24 घंटों में क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट (सीआईयू) टीम ने राजधानी के 35 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए तस्करों से गांजा, स्मैक और शराब जप्त की गई है.
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही मादक पदार्थ कहां से लाए गए थे, इसके बारे में भी पड़ताल की जा रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीआईयू टीम ने पिछले 24 घंटे में राजधानी के गलता गेट, ट्रांसपोर्ट नगर, मानसरोवर, शिप्रा पथ, जवाहर नगर, कानोता, सदर, हरमाड़ा, झोटवाड़ा और बगरू थाना इलाके में 35 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.