राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत 35 जगहों पर छापेमार कार्रवाई, 25 तस्कर गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पिछले 24 घंटों में सीआईयू टीम ने राजधानी के 35 अलग-अलग स्थानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने कार्रवाई करते हुए 25 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गांजा, स्मैक और शराब भी जप्त की है.

क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट, 25 smugglers arrested
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 25 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 5:52 PM IST

जयपुर. राजधानी को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पिछले 24 घंटों में क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट (सीआईयू) टीम ने राजधानी के 35 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए तस्करों से गांजा, स्मैक और शराब जप्त की गई है.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 25 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही मादक पदार्थ कहां से लाए गए थे, इसके बारे में भी पड़ताल की जा रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीआईयू टीम ने पिछले 24 घंटे में राजधानी के गलता गेट, ट्रांसपोर्ट नगर, मानसरोवर, शिप्रा पथ, जवाहर नगर, कानोता, सदर, हरमाड़ा, झोटवाड़ा और बगरू थाना इलाके में 35 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़ें- जोधपुर के ओसियां में अवैध अफीम के दूध के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने 25 तस्करों को गिरफ्तार कर 11 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में और 6 प्रकरण एक्साइज एक्ट में दर्ज किए. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए तस्करों के पास से 18 किलो गांजा, स्मैक और 60 कार्टन शराब जप्त किए गए हैं. फिलहाल, गिरफ्त में आए तस्करों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jan 21, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details