चाकसू (जयपुर).संकल्प में वह ताकत है कि पत्थर भी पिघलकर मोम बन जाता है. कुछ इसी तरह की कहानी है चाकसू क्षेत्र के ग्राम राडोली निवासी एक किसान परिवार के बेटे की, जिसके संकल्प ने उसका चयन आरजेएस में कराया. सुखदेव की ढाणी में रहने वाले किसान रामचन्द मीणा के पुत्र हनुमान मीणा का आरजेएस में चयन होने पर परिजनों और ग्रामीणों में खुशी छा गई. 22 साल के हनुमान मीणा का बचपन से जज बनने का सपना था, जो अब पूरा हो गया है.
आरजेएस की न्यायिक सेवा परीक्षा में प्रथम प्रयास और बिना कोचिंग किए सफलता हासिल कर परिवार व गांव क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उनके आरजेएस बनने पर ग्रामीणों, एसटी जिलाध्यक्ष रमेश मीणा, स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने भी घर पहुंचकर स्वागत कर बधाई दी.