जयपुर.राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी भी हो रही है. इसके साथ ही रोजाना कोविड- 19 से संक्रमित मरीज रिकॉर्ड भी तोड़ रहे हैं. इसको लेकर राज्य सरकार लगातार सख्ती बरत रही है. सरकार ने 3 मई तक कर्फ्यू भी लगाया है.
वहीं प्रदेश में बढ़ रहे कोविड- 19 और लगाए गए कर्फ्यू के चलते लगातार मजदूर भी पलायन कर रहे हैं. ऐसे में रेलवे के अंतर्गत भी ट्रेनों में यात्री भाड़े में बढ़ोतरी होने लगी है. दूसरी ओर बसों में भी मजदूरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि, सरकार के द्वारा मजदूरों का पलायन न हो, इसके लिए इंडस्ट्री को बंद नहीं किया है. लेकिन बढ़ रहे कोविड- 19 संक्रमण के चलते लगातार मजदूर पलायन करने पर भी मजबूर हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:कोरोना के कारण हवाई और रेल यातायात प्रभावित, जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में गिरावट
वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे से भी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. बता दें, उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा भी अब ट्रेनों के संचालन पर कोविड का असर देखा जा रहा है रेल प्रशासन लगातार ट्रेनों का संचालन भी बंद कर रहा है. रेलवे के द्वारा कम यात्री भार का हवाला देते हुए नई दिल्ली, शताब्दी और अंबाला कैंट से श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट 24 अप्रैल तक के लिए कर दिया है. उत्तर रेलवे के उप महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार इन ट्रेनों के अंतर्गत यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही थी, जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इन दोनों ही ट्रेनों को 24 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें:SPECIAL : कोरोना काल में रेलवे का माल ढुलाई से कमाई का रिकॉर्ड...31 फीसदी बढ़ा कोटा रेल मंडल का रेवेन्यू
रेलवे से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, आने वाले समय में रेल प्रशासन डबल डेकर ट्रेन को भी बंद करने पर विचार कर रहा है. डबल डेकर ट्रेन जयपुर से दिल्ली जाने वाली यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद भी मानी जाती है. ऐसे में जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्री डबल डेकर ट्रेन का ही उपयोग करते हैं. साथ ही रेलवे से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, यदि कोविड का कहर जारी रहा तो रेल प्रशासन आने वाले दिनों में कुछ और ट्रेनों का संचालन भी दोबारा से बंद कर सकता है. अभी हाल ही में रेल प्रशासन के द्वारा ट्रेनों का संचालन दोबारा से पटरी पर लाया गया था. लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड को देखते हुए रेल प्रशासन लगातार ट्रेनों का संचालन भी कम कर रहा है.