जयपुर. लॉकडाउन के दौरान चोरी और लूट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजधानी की खोनागोरियां थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने के मामले में 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पुलिस की स्पेशल टीम ने इलाके से सूचनाएं एकत्रित कीं. साथ ही तकनीकी आधार पर मच्छ की पीपली गोनेर रोड खोनागोरियां थाना इलाके से एक व्यक्ति के साथ 17 अप्रैल को हुई मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है.
गोनेर रोड पर एक व्यक्ति सड़क पर मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था. जिससे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मोबाइल लूटने के मामले में दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर चोरी का मोबाइल भी बरामद किया.
पढ़ें:जयपुरः मजदूरों को लेकर जाने वाले बस ऑपरेटरों को नहीं मिल रही अनुमति, फैला आक्रोश
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ कर अन्य कई वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. वारदात का खुलासा करने में खोनागोरियां थाने के एएसआई अलीमुद्दीन, हेड कांस्टेबल रतिराम, कांस्टेबल रविन्द्र और हरिओम महत्वपूर्ण भूमिका रही है.