राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: मोबाइल चोरी और चेन स्नेचिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार - Chain snatching in Jaipur

जयपुर में डीसीपी कावेद्र सिंह सागर के निर्देशन में झोटवाड़ा थाना पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल चोरी और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं. पुलिस ने दोनों के पास से एक बाइक और दो दर्जन मोबाइल जब्त किया है.

जयपुर न्यूज़, Mobile theft in Jaipur
जयपुर में 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2020, 3:06 PM IST

जयपुर.राजधानी की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को मोबाइल चोरी और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से एक बाइक और दो दर्जन मोबाइल जब्त किया गया है. डीसीपी कावेद्र सिंह सागर के निर्देशन में ये कार्रवाई थानाधिकारी विक्रम सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की.

पढ़ें:जयपुर: शराब की दुकानें खुलने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया शहर का दौरा

थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले दिनों इलाके में लॉकडाउन के दौरान मोबाइल चोरी और चेन तोड़ने के मामले सामने आ रहे थे. इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम गठित करके आरोपी अब्दुल मन्नान और शोएब खान को मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार किया गया.

थानाधिकारी विक्रम सिंह के मुताबिक आरोपी रात को सूनी गलियों और सूने मकानों की रेकी कर वारदात को अंजाम देता था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिन रास्तों पर पुलिस की नाकाबंदी नहीं रहती थी, उन रास्तों पर मौका देखकर राह चलते लोगों का मोबाइल छीनकर बाइक से फरार हो जाते थे.

पढ़ें:जयपुर: शराब माफियाओं के खिलाफ कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, 50 से ज्यादा गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी शोयब ने पूछताछ में बताया कि वो नशा करने का आदी होने के कारण लॉकडाउन के चलते अपने नशे की पूर्ति के लिए दिन के समय कॉलोनियों के अंदर जाकर रेकी करता था. जिस भी मकान का दरवाजा खुला हुआ मिलता, उस मकान के अंदर जाकर चार्जर पर लगे हुए मोबाइल फोन को मौका पाकर चोरी कर लेता था. चोरी किए हुए मोबाइल को कम दामों में बेच देता था. आरोपी शोयब ने अपने साथियों के साथ मिलकर वैशाली नगर इलाके में एक महिला के साथ की गई चेन स्नेचिंग की वारदात भी स्वीकारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details