जयपुर.प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुरुवार को प्रदेश से एक बार फिर कोरोना के रिकॉर्डतोड़ 1,553 पॉजिटिव केस देखने को मिले, जिससे प्रदेश में कुल आंकड़ा 86,227 तक पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई, जिससे मौत का आंकड़ा 1,095 पर पहुंच गया है. गुरुवार को एक बार फिर जयपुर में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज देखने को मिले.
पार्ट-1 राजस्थान में कोरोना संक्रमण चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 77, अलवर से 76, बांसवाड़ा से 10, बारां से 41, बाड़मेर से 33, भरतपुर से 17, भीलवाड़ा से 25, बीकानेर से 67, बूंदी से 39, चित्तौड़गढ़ से 49, चूरू से 24, धौलपुर से 6, डूंगरपुर से 52, गंगानगर से 14, हनुमानगढ़ से 9, जयपुर से 370, जैसलमेर से 14, जालोर से 3, झालावाड़ से 66, झुंझुनू से 4, जोधपुर से 191, करौली से 3, कोटा से 160, नागौर से 14, पाली से 64, प्रतापगढ़ से 3, राजसमंद से 4, सवाई माधोपुर से 4, सीकर से 42, सिरोही से 8, टोंक से 32 और उदयपुर से 32 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.
पार्ट-2 राजस्थान में कोरोना संक्रमण पढ़ें-Covid-19 Update: राजस्थान में 705 नए केस, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 85 हजार के पार...अब तक 1,088 मौतें
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 23 लाख 92 हजार 144 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 23 लाख 2 हजार 972 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2945 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 71,220 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 70,160 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 1095 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में 13,912 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है, जिसमें 9398 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
मानसरोवर में सबसे अधिक मामले
राजधानी में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 370 मामले देखने को मिले और जयपुर में सबसे अधिक केस मानसरोवर से सामने आए हैं. जयपुर के आदर्श नगर से 6, अजमेर रोड से 8, अंबाबाड़ी से 4, आमेर से 1, बनीपार्क से 5, बापू नगर से 3, बस्सी से 2, ब्रह्मपुरी से 5, सी स्कीम से 5, चाकसू से 2, चांदपोल से 1, सिविल लाइन से 7, दूदू से 5, दुर्गापुरा से 23, गलता गेट से 1, गांधीनगर से 4, गोपालपुरा से 11, हसनपुरा से 1, जगतपुरा से 34, जयसिंह पुरा खोर से 1 और जामडोली से 1 पॉजिटिव केस देखने को मिला.
इसी प्रकार से जवाहर नगर से 3, झालाना से 3, झोटवाड़ा से 17, जेएलएन मार्ग से 6, जोबनेर से 1, जोहरी बाजार से 1, कोटपूतली से 1, लूनियावास से 1, महेश नगर से 5, मालवीय नगर से 34, मानसरोवर से 54, मुरलीपुरा से 5, अन्य राज्य से 2, फागी से 4, फुलेरा से 7, राजा पार्क से 1, रामगढ़ मोड़ से 1, सांभर से 1, सांगानेर से 53, शाहपुरा से 1, शास्त्री नगर से 4, सीकर रोड से 1, सिरसी से 1, सीतापुरा से 2, सोडाला से 7, स्टेशन रोड से 2, सुभाष चौक से 1, टोंक फाटक से 6, टोंक रोड से 7, वैशाली नगर से 6 और विद्याधर नगर से 2 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.