राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर...15 IAS और 16 IPS बनाए गए ऑब्जर्वर - आईएएस

शांतिपूर्ण तरीके से प्रदेश में चुनाव संपन्न हो सके इसके लिए आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान के 15 आईएएस , 16 आईपीएस और 10 आरएएस अफसरों का नाम ऑब्जर्वर के लिए तैयार किया गया है. इन सभी अधिकारियों की मंगलवार को दिल्ली में ट्रेनिंग होगी.

15 IAS और 16 IPS बनाए गए ऑब्जर्वर

By

Published : Mar 25, 2019, 7:07 PM IST

जयपुर.सभी ऑब्जर्वर चुनाव के दौरान चुनाव प्रक्रिया के संचालन की मोनिटरिंग, नेताओं और चुनाव से जुड़े कर्मचारियों पर मोनिटरिंग की जिम्मेदारी होगी. चुने हुए ऑब्जर्वर अपनी रिपोर्ट सीधी भारत निर्वाचन आयोग को देंगे. ऑब्जर्वर इस बात का ध्यान रखेंगे कि कहीं नेता या प्रचारकों से आचार सहिंता का उलंघन ना हो. कहीं धनबल का उपयोग ना हो. साथ ही कर्मचारी किसी पार्टी को सपोर्ट तो नही कर रहे , या चुनावी माहौल में कोई साम्प्रदायिक सोहर्द्ध तो नही बिगाड़ रहा. इन सब की रिपोर्ट ऑब्जर्वर सीधी ECI को देता है. दिल्ली में होने वाली ट्रेनिंग में इन सभी को जिम्मेदारियों की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में आचार सहिंता के साथ निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्प्पन हो सके.

क्लिक कर देखें वीडियो


इन नामों का हुआ चयन...
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य कार्मिक विभाग ने बतौर ऑब्जर्वर, इन नामों को चुना है....
आईएएस कृष्ण कुणाल , नीरज के पवन , सिद्धार्थ महाजन , नरेंद्र गुप्ता , पी रमेश , सुधीर शर्मा , वीरेंद्र बांकावत , पीसी पवन , राजेंद्र किशन , यूडी खान , ओपी कसेरा , डीसी जैन, राकेश जायसवाल , आरसी ढेनवाल , विनीता बोहरा , वहीं आईपीएस अशोक राठौड़ , मालिनी अग्रवाल , एस विश्वास , विनीता ठाकुर , जोस मोहन , शरद कविराज , एस परिमाला , दीपक कुमार , विष्णु कांत , सतेंद्र सिंह , राहुल , मनीष अग्रवाल , रामेश्वर सिंह वही आरएएस में कमल राम मीणा , मूलचंद , सुखवीर सैनी , कसवंत सिंह , मेघना चौधरी , रामनिवास जाट , रामनारायण मीणा , भागचंद बधाल , गौरव चतुर्वेदी , सत्तार खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details