राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 131 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 12532...286 की मौत - राजस्थान कोरोना अपडेट

प्रदेश में कोरोना तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. रविवार को राजस्थान में कोरोना के 131 नए मरीज पाए गए, जिससे कुल आंकड़ा पहुंचकर 12532 हो गया है. वहीं, अब तक 286 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में कोरोना के मरीज, corona patients in rajasthan, rajasthan corona update, राजस्थान कोरोना अपडेट
प्रदेश में बीते 12 घंटों में 131 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 14, 2020, 11:18 AM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार सुबह 131 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12532 पहुंच गया है. इसके अलावा बीते 12 घंटों में 4 मौत प्रदेश में हो चुकी है. वहीं कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 286 हो चुका है.

प्रदेश में बीते 12 घंटों में 131 नए कोरोना पॉजिटिव

कहां मिले कितने मरीज

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अलवर से 12, भरतपुर से 34, भीलवाड़ा से 1, दौसा से 3, बीकानेर से 9, चित्तौड़गढ़ से 1, धौलपुर से 40, जयपुर से 15, करौली से 1, कोटा से 1, नागौर से 5, सवाई माधोपुर से 3, उदयपुर से 2, और अन्य जिलों से 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा बीते 12 घंटों में भरतपुर में 2, गंगानगर में 1 और जयपुर में 1 मरीज की मौत हुई है.

कुल आंकड़ा पहुंचा 12532

यह भी पढ़ें-राजस्थान सियासी ड्रामाः विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में SOG करेगी मुख्य सचेतक महेश जोशी का बयान दर्ज

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 584954 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 569314 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3108 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 9431 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 9059 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 286 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 2815 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 3531 प्रवासी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details