राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 12वीं बोर्ड की स्थगित परीक्षाएं शुरू, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद कक्षाओं में दिया प्रवेश - board examinations news

कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं. वहीं, अब अनलॉक 1.0 की शुरुआत के साथ बोर्ड परीक्षाओं की भी शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को 12वीं कक्षा की गणित की परीक्षा आयोजित हुई.

jaipur news, jaipur board examination news
बोर्ड परीक्षाएं शुरू

By

Published : Jun 18, 2020, 6:04 PM IST

जयपुर.लॉकडाउन के कारण स्थगित हुई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बाकी रही परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुईं. नए टाइम टेबल के अनुसार 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया गया. इस दौरान गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई.

राजधानी के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. कोविड-19 से पहले जहां एक परीक्षा कक्ष में 24 परीक्षार्थी बैठने थे, वहीं अब सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए एक परीक्षा कक्ष में 12 से 16 परीक्षार्थी बैठाने की व्यवस्था की गई. जिससे कि परीक्षा देते समय परीक्षार्थियों के बीच पर्याप्त दूरी बनी रहे. सभी परीक्षार्थियों को हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करवाने के बाद ही परीक्षा में बिठाया गया.

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दिया प्रवेश...

प्रधानाचार्य निशा ने बताया सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहने होने की स्थिति में ही प्रवेश दिया गया. इसके बाद परीक्षार्थियों के हाथों को सैनिटाइज करवाने के बाद मेडिकल टीम की ओर से परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया.

पढ़ें:राज्यसभा चुनाव: BJP विधायक दल कैंप में आज शामिल होंगी वसुंधरा राजे

12वीं की परीक्षाएं इस प्रकार होंगी...

टाइम टेबल के मुताबिक 18 जून को गणित, 19 जून को सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग, 20 जून को साहित्य शास्त्र, 22 जून को भूगोल, 23 जून को गृह विज्ञान, 24 जून को चित्रकला, 25 जून को हिंदी साहित्य और अंग्रेजी टंकण, 26 जून को संस्कृत, 27 जून को अंग्रेजी साहित्य और हिंदी टंकण, 29 जून को सामान्य विज्ञान और 30 जून को मनोविज्ञान की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details