राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 24, 2020, 11:50 AM IST

ETV Bharat / city

जयपुर सेंट्रल जेल में 12 नए कैदी मिले कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 69

जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सेंट्रल जेल में 12 नए संक्रमितों के साथ अब मरीजों का कुल आंकड़ा 69 हो गया है. इनमें जितने भी कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं, उन सभी का इलाज जेल में ही बने कोविड सेंटर में किया जा रहा है. इसी के साथ ही अब महिला जेल में भी अब कोरोना की एंट्री हो चुकी है. हालांकि, जेल प्रशासन की ओर से तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं.

jaipur news, जयपुर समाचार
सेंट्रल जेल में 12 नए कैदी मिले कोरोना संक्रमित

जयपुर.जयपुर सेंट्रल जेल में शनिवार देर रात को जारी की गई सूची में 12 नए कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए है. इसके साथ ही जयपुर सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमित कैदियों की संख्या अब 69 पहुंच चुकी है. वहीं, जो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और वे जिन अन्य दूसरे कैदियों के संपर्क में आए है, उनकी सूची तैयार करवाई जा रही है.

सेंट्रल जेल में 12 नए कैदी मिले कोरोना संक्रमित

इसके साथ ही संक्रमित कैदियों के संपर्क में आए उन दूसरे कैदियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनकी भी कोरोना जांच करवाई गई है. वहीं, जेल के जो कर्मचारी संक्रमित पाए गए कैदियों के संपर्क में आए थे, उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया है और उनके भी स्वास्थ्य का परीक्षण कर कोरोना जांच करवाई गई है.

पढ़ें - ACB की सूचना लीक होने से सतर्क हुआ एडिशनल डीसीपी, रिश्वत मांगने का मामला दर्ज

वहीं, महिला जेल में बंद कुख्यात एक कैदी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है. इसके बाद से ही महिला जेल में भी कैदियों के स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और मेडिकल टीम की ओर से स्क्रीनिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details