राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - bikaner news

बीकानेर की बीछवाल थाना पुलिस ने करीब एक महीने पहले मिली महिला की अज्ञात लाश के मामले में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी.

बीकानेर न्यूज, bikaner news
बीछवाल थाना पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

By

Published : May 7, 2020, 8:02 PM IST

बीकानेर.जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में 5 अप्रैल को नहर में मिली महिला की अज्ञात लाश के मामले में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बीछवाल थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसका गला रस्सी से घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई थी और इस मामले में महिला के साथ फैक्ट्री में काम करने वाले दो श्रमिकों को गिरफ्तार किया गया है.

ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि महिला बिहार की रहने वाली थी और कुछ साल पहले उसके पति ने उसे छोड़ दिया था और उसके दो छोटे बच्चे हैं. वह खारा औद्योगिक क्षेत्र में महिला एक फैक्ट्री में काम करती थी. वहीं पर यूपी के सिद्धार्थ नगर और श्रीगंगानगर के रावला के रहने वाले दो श्रमिकों के साथ उसका संपर्क था.

पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के वैट पर चुप, लेकिन कृषक कल्याण पर विरोध गलत: बीडी कल्ला

चार अप्रैल को रात्रि में वे दोनों महिला को नहर के किनारे ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. 5 अप्रैल को महिला की लाश नहर में मिली थी. लेकिन उस वक्त महिला की शिनाख्त नहीं हुई थी. साथ ही पुलिस के पास भी किसी प्रकार की कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं हुई थी.

पढ़ें:राजेंद्र राठौड़ ने सोनिया गांधी पर लगाया ओछी राजनीति का आरोप, जानें क्या कहा...

लेकिन, प्रारंभिक तौर पर महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर महिला की शव की शिनाख्त की और उसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए महिला के साथ ही काम करने वाले दो श्रमिकों को पूछताछ शुरू की और उसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले में बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के साथ ही अनुसंधान अधिकारी सुमन शेखावत की भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details