बीकानेर.पूरे विश्व में कोरोना महामारी के फैसले के साथ ही देश में भी इसके संक्रमित लोगों के मामले सामने आने लग गए और उसके बाद पूरे देश में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की खबरें भी आई. कई जगह पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसको लेकर छापेमारी भी की और बड़ी संख्या में तय मूल्य से ज्यादा राशि लेकर मास्क और सेनिटाइजर को बेचते हुए लोगों को पकड़ा.
जहां एक और कोरोना के फैलने की खबरों के बीच कुछ लोगों ने अपनी अवसरवादिता का परिचय देते हुए मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की बीकानेर की एक दंपत्ति ने ऐसे मौके पर देश हित के लिए कुछ काम करने की ठानी और अपने घर पर ही मास्क बनाना शुरू करते हुए इसकी आपूर्ति जरूरतमंद को निःशुल्क देने की सोची.
बीकानेर की आशा पारीक ने अपने घर में बने ब्यूटी पार्लर को कुछ दिन बन्द करते हुए अपने पति का सहयोग लेकर मास्क बनाने का काम शुरू करते हुए अस्पताल और अन्य सरकारी जगहों के साथ ही जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराने की ठानी है.