बीकानेर. देश को आजाद हुए 7 दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन आज भी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है. इसकी एक बानगी बीकानेर जिले के लूणकरणसर के सोढ़वाली के गांव में देखने को मिली है. जहां लोगों ने समस्या के निदान नहीं होने से परेशान होकर 5 दिसंबर को हो रहे पंचायती राज चुनाव के जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है. गुरुवार को सोढ़वाली गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है.
साथ ही ग्रामीणों ने पानी की समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत करवाया है और ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीण श्रवण कुमार का कहना था कि जलदाय मंत्री बीडी कल्ला का गृह जिला होने के बावजूद भी हम लोग पानी के लिए त्रस्त है और पिछले 2 साल से लगातार चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के इतने समय बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जलदाय मंत्री बीकानेर जिले से होने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है.