राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : जलदाय मंत्री के गृह क्षेत्र में पानी की समस्या, ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी - बीकानेर में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन

आजादी के 70 साल बाद भी पेयजल की समस्या बनी हुई है. इसका एक उदाहरण बीकानेर जिले में देखने को मिला है. इस समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है, साथ ही ग्रामीणों ने पंचायती रजा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

Bikaner news, Villagers warn of election boycott, water problem in Bikaner
जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के क्षेत्र में पानी की समस्या

By

Published : Dec 3, 2020, 6:58 PM IST

बीकानेर. देश को आजाद हुए 7 दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन आज भी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है. इसकी एक बानगी बीकानेर जिले के लूणकरणसर के सोढ़वाली के गांव में देखने को मिली है. जहां लोगों ने समस्या के निदान नहीं होने से परेशान होकर 5 दिसंबर को हो रहे पंचायती राज चुनाव के जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है. गुरुवार को सोढ़वाली गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है.

जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के क्षेत्र में पानी की समस्या

साथ ही ग्रामीणों ने पानी की समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत करवाया है और ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीण श्रवण कुमार का कहना था कि जलदाय मंत्री बीडी कल्ला का गृह जिला होने के बावजूद भी हम लोग पानी के लिए त्रस्त है और पिछले 2 साल से लगातार चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के इतने समय बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जलदाय मंत्री बीकानेर जिले से होने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर वामपंथी संगठनों का 'चक्का जाम'...आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी

साथ ही ग्रामीणों ने एक राय होकर इस बात का निर्णय किया है कि 5 दिसंबर को होने वाले पंचायती राज चुनाव का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है. हम लोग मतदान बहिष्कार के निर्णय को वापस नहीं लेंगे. श्रवण कुमार ने कहा कि सर्दियों के दिनों में भी इस तरह के हालात है कि पीने के लिए पानी नहीं है और हमें मजबूरी में टैंकर मंगवाना पड़ रहा है, जो बहुत महंगा पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details