बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के केऊ गांव में तैनात एक पटवारी की ओर से गिरदावरी के नाम पर किसानों से 100-100 रुपए लेने के मामला सामने आया है. अपने कार्यालय में किसानों से 100 रुपए लेने का महिला पटवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
गिरदावरी के नाम पर पटवारी ले रही थी 100-100 रुपए जिसके बाद किसानों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर को कर दी. जिसके बाद जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने तुरंत एक्शन लेते हुए महिला पटवारी रीना मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए. साथ ही विभागीय जांच करने के आदेश भी दिए हैं.
पढ़ें:जनता कर्फ्यूः 22 मार्च को ही बीजेपी नेता की बेटी की शादी, कहा- देशहित में सादगी से करेंगे विवाह
जानकारी के मुताबिक किसानों की गिरदावरी को लेकर 10 रुपए राजस्व शुल्क देने का नियम है. लेकिन महिला पटवारी रीना मीणा किसानों से 100 रुपए वसूल रही थी और इस दौरान वहां पर खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पटवारी रीना मीणा किसानों से गिरदावरी की राशि देने को लेकर सवाल जवाब करते हुए वीडियो में नजर आ रही है. इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर ने तत्परता दिखाते हुए पटवारी को निलंबित किया है. जानकारी के अनुसार पटवारी के पास श्रीडूंगरगढ़ के अलावा दो अन्य गांवों का भी चार्ज है.