राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: ऑटो और इनोवा कार में भिड़ंत, 2 लोगों की मौत, 4 घायल - बीकानेर सड़क हादसा

बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक ऑटो और एक इनोवा कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं.

bikaner news, road accident, ऑटो-कार भिड़ंत
बीकानेर में हुआ सड़क हादसा

By

Published : May 12, 2021, 3:16 AM IST

बीकानेर. जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, मृतकों के शव गजनेर के सरकारी अस्पताल के मॉर्चरी में रखे गए हैं.

पढ़ें:कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन पर 2 प्रतिष्ठानों पर 10 हजार रुपए जुर्माना, 11 प्रतिष्ठान सील

बीकानेर-जैसलमेर नेशनल हाईवे पर गजनेर की ओर जा रही सड़क पर ये हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार एक ऑटो श्रीकोलायत की तरफ से आते हुए गजनेर की तरफ आ रहा था, जबकि दूसरी इनाेवा गाड़ी बीकानेर से जैसलमेर की ओर जा रही थी. आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक और उसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें:भरतपुर: सेवर थाना क्षेत्र में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या

बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद इनोवा गाड़ी भी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. सभी को पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेजा गया. मौके पर पहुंचे थानाधिकारी भजनलाल को जब घायल बच्चों की हालत गंभीर लगी तो वो अपनी निजी कार में उन्हें लेकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रवाना हो गए. तय समय में ट्रामा सेंटर पहुंचकर भजनलाल ने बच्चों की जान बचाने की कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details