राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विभिन्न थानों में 14 सब इंस्पेक्टर के तबादले, एसपी ने जारी किए आदेश - rajasthan news

बीकानेर जिले में कानून व्यवस्था पर नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बेड़े में फेरबदल किया है. मंगलवार को 14 सब इंस्पेक्टर के तबादले कर उन्हें पुलिस लाइन से थानों में भेजा है.

Bikaner news, rajasthan news, एसपी ने जारी किए आदेश, बीकानेर में पुलिस अधीक्षक, बीकानेर में सब इंस्पेक्टर
14 सब इंस्पेक्टर के तबादले

By

Published : Mar 3, 2020, 11:31 PM IST

बीकानेर. जिले में पिछले कई दिनों में अवैध हथियार और ड्रग्स की तस्करी की बढ़ती वारदातों के बीच जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने मंगलवार को एक थानाधिकारी सहित 14 सब इंस्पेक्टरों का तबादला करते हुए उन्हें पुलिस लाइन से थानों में भेजा है. मंगलवार को जारी तबादला सूची में जसरासर थाना अधिकारी गुरमेल सिंह का तबादला करते हुए उन्हें गंगाशहर थाने में लगाया है. वहीं 10 सब इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन से अलग-अलग थानों में स्थानांतरित किया है.

14 सब इंस्पेक्टर के तबादले

पढ़ेंःचौमू विधायक रामलाल शर्मा के खिलाफ पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा

गौरतलब है कि बीकानेर में पिछले कई दिनों से अवैध हथियारों और ड्रग्स के कारोबार को लेकर कई मामले सामने आए. इसके बाद जिला विशेष शाखा की टीम भी एक्टिव नजर आ रही है और इसी बीच मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर कानून व्यवस्था नियंत्रण को लेकर एक मैसेज दिया है. बताया जा रहा है कि आने वाले 2 दिनों में पुलिस निरीक्षकों की भी सूची जारी हो सकती है जिसमें कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details