राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खत्म हुआ भक्तों का इंतजार, एक जुलाई से खुलेगा विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर - advisory

कोरोना के चलते बंद मंदिर अब खोले जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सरकार की एडवाइजरी के बाद एक जुलाई से विश्व प्रसिद्ध देशनोक करणी माता मंदिर खोल दिया जाएगा.

देशनोक करणी माता मंदिर,  राजस्थान सरकार , धार्मिक स्थल, Deshnok Karni Mata Temple,  Government of Rajasthan, Bikaner
एक जुलाई से खुलेगा विश्व प्रसिद्ध देशनोक करणी माता मंदिर

By

Published : Jun 29, 2021, 11:10 PM IST

बीकानेर. कोरोना के चलते राजस्थान सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के चलते धार्मिक स्थलों को बंद करने के निर्णय के बाद अब अनलॉक में फिर राज्य सरकार ने इन्हें खोलने की छूट दे दी है. इसी कड़ी में बीकानेर के देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर एक जुलाई से भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.

जिला कलेक्टर ने किया दौरा

राज्य सरकार की ओर से 28 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दे दी गई थी और इसके बीकानेर के प्रसिद्ध मंदिरों को खोलने के लिए जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की पहल पर अधिकारियों ने धार्मिक स्थलों का दौरा किया और इसे खोलने की एडवाइजरी और कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर की पालना को लेकर व्यवस्थाएं देखीं.

पढ़ें:अनलॉक 3.0 : राजस्थान में लगभग चार महीने बाद सशर्त खुलेंगे धार्मिक स्थल, जानिये आज से कहां-कहां मिली है राहत

पुजारियों को लगेगा वैक्सीन

इसी कड़ी में मंगलवार को बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता और कार्यवाहक एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया देशनोक की करणी माता मंदिर पहुंचे. जहां जिला कलेक्टर ने मंदिर प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ कोविड प्रोटोकॉल को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने मंदिर प्रन्यास के पदाधिकारियों को मंदिर में मौजूद पुजारियों के वैक्सीनेशन को सुनिश्चित करवाने की बात कही. इसके साथ ही आने वाले भक्तों को भी सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना की जिम्मेवारी का ध्यान रखने की बात कही.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने देशनोक नगरपालिका के चेयरमैन ओमप्रकाश मूंधड़ा को मंदिर के बाहर स्थित दुकानों के बाहर साफ सफाई और समुचित व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी सभी दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि मंदिर प्रन्यास के पदाधिकारियों को व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं और एक जुलाई से मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details