बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Bikaner) हो गया. श्रीडूंगरगढ़ मे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरा गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई. आग लगने से एक चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई तो दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही घायल ट्रक चालक को बीकानेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर चालक को बीकानेर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया.