बीकानेर.देशभर में गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जहां बीकानेर में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली.
कोरोना के चलते इस बार भी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम संक्षिप्त रखा गया और आम दिनों के मुकाबले सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की बजाए कोरोना की एडवाइजरी की पालना का संदेश देने वाले कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र के भाषण को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बलदेव राम धोजक ने पढ़कर सुनाया.
पढ़ें-सियासी विवाद! वसुंधरा ने कोर ग्रुप तो बीजेपी के ये नेता गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से रहे नदारद, सुनिए क्या कहा पूनिया ने...
इस दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉक्टर बीडी कल्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दो सालों में कई बेहतर काम किए हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने आम जनता के हित के लिए कई फैसले लिए और आज प्रदेश में लगातार दिन 60000 जांच हो रही है. उसकी एक समय में कोरोना की पहली जांच प्रदेश से बाहर पूणे में हुई थी. कोरोना के चलते इस बार सर्किट हाउस में एक भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. मुख्य समारोह में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, आईजी प्रफुल्ल कुमार जिला कलेक्टर नमित मेहता एसपी प्रीति चंद्रा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.