बीकानेर.दिवंगत पूर्व महाराजा नरेंद्र सिंह की पत्नी और पूर्व बीकानेर रियासत की पूर्व महारानी पद्मा कुमारी का सोमवार देर रात बीकानेर के हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल में निधन हो गया. पूर्व महारानी पद्मा कुमारी की पुत्री सिद्धिकुमारी बीकानेर पूर्व से विधायक हैं.
पढ़ें : बूंदीः बालिका होने पर परिजनों ने बंटवाई थी मिठाई, नवजात मिली कोरोना पॉजिटिव, अब मिठाई खाने वालों को तलाश रही पुलिस
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात पूर्व महारानी को कार्डियेक अरेस्ट की शिकायत होने के बाद अस्पताल लाया गया. जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर हार्ट हॉस्पिटल डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ देर के बाद उनका निधन हो गया. इस दौरान विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बहन महिमा कुमारी सहित राजपरिवार से जुड़े लोग अस्पताल में मौजूद रहे.
पूर्व महारानी पद्मा कुमारी हिमाचल प्रदेश के चंबा राजघराने से ताल्लुक रखती थी. पूर्व महारानी का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा. उनकी पार्थिव देह बीकानेर के प्राचीन किले जूनागढ़ में रखी गई है और वहीं से देवीकुंड सागर उनकी अंतिम यात्रा रवाना होगी.
पढ़ें-बीकानेर में सामने आए दो नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 112
पूर्व महारानी पद्मा कुमारी के पति और बीकानेर के पूर्व महाराजा नरेंद्र सिंह का साल 2003 में निधन हो गया था, लेकिन इसके बाद से वे लालगढ़ में रहती थी, लेकिन 2008 में पहली बार विधायक सिद्धि कुमारी के चुनाव से लगातार तीनों चुनाव में पद्मा कुमारी सक्रियता से भाग लेती थीं.