बीकानेर. कोरोना महामारी के साथ ही अब ब्लैक फंगस के मामले चिंता का कारण बनकर सामने आ रहे हैं. बीकानेर में भी अब तक कुल 7 मामले सामने आए हैं, जिनमें डेढ़ साल का बच्चा ब्लैक फंगस होने का शिकार हुआ है. बच्चे को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें:कोरोना से हुई मौतों की ऑडिट के निर्देश, CM बोले- राजस्थान में आंकड़े छिपाने की परंपरा नहीं
बताया जा रहा है कि बच्चा ब्लड कैंसर से पीड़ित है और संभवतया इसी के इलाज में दी गई स्टेरॉयड की वजह से फंगस की परेशानी हुई है. बीकानेर पीबीएम अस्पताल में कुल 15 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है, जिनमें 7 में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. इनमें दो मरीज अपनी इच्छा से डिस्चार्ज होकर पीबीएम से चले गए. वहींं, 5 का इलाज जारी है. चूरू जिले के सुजानगढ़ के रहने वाले इस बच्चे को 7 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां जांच के बाद ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है और अब अस्पताल के पी वार्ड में भर्ती करवाया गया है.