बीकानेर.बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह रविवार को आयोजित होगा. कोविड के चलते दीक्षांत समारोह वर्चुअल रूप से ही आयोजित किया जाएगा. इसमें बीकानेर से जुड़े किसी भी मंत्री को आमंत्रित नहीं (No Minister from Bikaner in MGSU Convocation) किया गया है. केवल उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को बुलाया गया है. इस पर कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह का कहना है कि इन मंत्रियों को बुलाने के लिए राज्यपाल के यहां से इजाजत नहीं दी गई है.
स्थानीय मंत्री को बुलाने पर राजभवन की नाःप्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल के साथ ही केंद्र की सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर से प्रतिनिधित्व करने के बावजूद भी दीक्षांत समारोह में किसी भी मंत्री को नहीं बुलाने के सवाल पर कुलपति ने साफ कहा कि इसके लिए राज्यपाल की स्वीकृति नहीं मिली है. हमने राजभवन को पत्र लिखा और स्वीकृति मांगी थी, लेकिन वहां से स्वीकृति नहीं आई. केवल उच्च शिक्षा मंत्री के तौर पर राजेंद्र सिंह यादव को भी शामिल करने के लिए स्वीकृति मिली है.