बीकानेर.कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच निपटने के लिए जहां चिकित्सा विभाग तैयारी होने का दावा कर रहा है. वहीं बीकानेर में दिसंबर महीने में हर रोज पॉजिटिव केस (New Corona positive found) सामने आ रहे हैं.
2 नए पॉजिटिव केस : बुधवार को भी 2 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. जो कि 4 दिन पहले जय नारायण व्यास कॉलोनी में पॉजिटिव आए युवक के रिश्तेदार हैं. बुधवार को सामने आए पॉजिटिव में एक महिला और एक बच्चा हैं. जो 4 दिन पहले पॉजिटिव आए युवक का बेटा और मां है.
यह भी पढ़ें- Corona Cases in Rajasthan : बीते 2 महीने में कोरोना संक्रमण के 845 नए मामले, 6 मरीजों की हुई मौत
कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सैंपलिंग : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सैंपल लिए गए थे. दोनों पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. बीकानेर में अब करीब 18 एक्टिव केस है और दिसंबर महीने में अब तक कुल 42 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. जिनमें स्कूली छात्र भी शामिल है. हालांकि एक दिन पहले पॉजिटिव आए एक स्कूली छात्र के साथ पढ़ने वाले बच्चों की जांच भी हुई है और उनकी रिपोर्ट आना बाकी है.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी चिकित्सक का दावा : बच्चों के लिए घातक हो सकता है कोरोना का नया वेरिएंट Omicron...