राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: बजट जारी नहीं करने के विरोध में विधायक और महापौर ने लिखा सीएम को पत्र - विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

बीकानेर पूर्व विधानसभा में सड़क निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार की ओर एक भी रुपए का बजट जारी नहीं करने के विरोध में बीकानेर पूर्व से भाजपा विधायक सिद्धिकुमारी और बीकानेर महापौर सुशीला कंवर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

Bikaner news, MLA wrote letter to CM,
बजट जारी नहीं करने के विरोध में विधायक और महापौर ने लिखा सीएम को पत्र

By

Published : Oct 12, 2020, 4:43 AM IST

बीकानेर. प्रदेश सरकार की ओर से बीकानेर जिले में सड़क निर्माण और मरम्मत के लिए बजट जारी करने में बीकानेर पूर्व विधानसभा को एक रुपए भी बजट जारी नहीं करने पर आपत्ति जताते हुए बीकानेर पूर्व से भाजपा के विधायक सिद्धि कुमारी और बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर राजनीतिक स्तर पर हुए भेदभाव की बात करते हुए पूर्व विधानसभा के लिए भी बजट जारी करने की मांग की है. रविवार को मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में विधायक सिद्धि कुमारी और महापौर सुशीला कंवर ने अलग-अलग पत्र भेजकर कहा कि प्रदेश भर में सड़कों की रखरखाव और मरम्मत के लिए आशीष अंतर की गई है.

इसी क्रम में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भी 7.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में एक रुपए की भी स्वीकृति नहीं दी गई है और से बीकानेर पूर्व जनता के साथ सौतेला व्यवहार बनाते हुए जल्द ही राशि स्वीकृत करने की मांग की गई है. महापौर सुशीला कंवर नए मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि प्रदेश भर में 232 किलोमीटर सड़कों की देखरेख के लिए 227 करोड़ के बजट का आवंटन किया गया है, जिसमें जोधपुर को 80 करोड़ के साथ ही गंगानगर हनुमानगढ़ को 25 25 करोड़ का आवंटन किया गया है.

यह भी पढ़ें-चूरू में गर्भवती महिला की मौत के बाद उग्र प्रदर्शन, पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल

बीकानेर में कोलायत विधानसभा के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं और बीकानेर में संभाग मुख्यालय होने के बावजूद बीकानेर शहर के लिए महज साढे 7 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है और वह भी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में खर्च होगा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से बनाई जाने वाली सड़कों में बीकानेर पूर्व विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है, जबकि पर्यटन की दृष्टि से बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में ही अधिकतर जगह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details