बीकानेर. प्रदेश सरकार की ओर से बीकानेर जिले में सड़क निर्माण और मरम्मत के लिए बजट जारी करने में बीकानेर पूर्व विधानसभा को एक रुपए भी बजट जारी नहीं करने पर आपत्ति जताते हुए बीकानेर पूर्व से भाजपा के विधायक सिद्धि कुमारी और बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर राजनीतिक स्तर पर हुए भेदभाव की बात करते हुए पूर्व विधानसभा के लिए भी बजट जारी करने की मांग की है. रविवार को मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में विधायक सिद्धि कुमारी और महापौर सुशीला कंवर ने अलग-अलग पत्र भेजकर कहा कि प्रदेश भर में सड़कों की रखरखाव और मरम्मत के लिए आशीष अंतर की गई है.
इसी क्रम में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भी 7.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में एक रुपए की भी स्वीकृति नहीं दी गई है और से बीकानेर पूर्व जनता के साथ सौतेला व्यवहार बनाते हुए जल्द ही राशि स्वीकृत करने की मांग की गई है. महापौर सुशीला कंवर नए मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि प्रदेश भर में 232 किलोमीटर सड़कों की देखरेख के लिए 227 करोड़ के बजट का आवंटन किया गया है, जिसमें जोधपुर को 80 करोड़ के साथ ही गंगानगर हनुमानगढ़ को 25 25 करोड़ का आवंटन किया गया है.