बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से मंगलवार रात को घर से निकली बालिका का शव सड़ी गली अवस्था में मिला है. श्रीडूंगरगढ़ 16 वर्षीय किशोरी मंगलवार रात को बिना बताए घर से निकल गई थी. बुधवार सुबह परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. शुक्रवार रात को श्रीडूंगरगढ़ के गंदे पानी के जोहड़ के बाहर किशोरी की चप्पल मिली, जिस पर पुलिस ने छानबीन की तो शव जोहड़ में गन्दे पानी में मिला. इस जगह पर कस्बे के गन्दा पानी इकठ्ठा होता है.
थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मृतका का शव बुरी तरह खराब हो गया है. प्राथमिक जांच में कहीं कोई कटने का निशान नहीं है. शनिवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम होगा. जिसके बाद पुलिस को जांच में मदद मिलेगी. पुलिस के अनुसार जिस जोहड़ की जमीन पर शव मिला है, वहां बेहद गंदे पानी का तालाब है. इस तालाब में करीब एक साल पहले बदबू मिटाने के लिए केमिकल मिलाने की जानकारी मिल रही है. ऐसे में आशंका है कि गंदे पानी और केमिकल की वजह से शव खराब हो गया हो, शव तैरता हुआ मिला.