बीकानेर.22 अप्रैल को पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गुरुवार को जूनागढ के सामने विशाल पेंटिंग के माध्यम से कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता का सन्देश दिया गया. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय के तत्वावधान में 900 फुट की पेंटिंग बनाकर कोरोना महामारी से बचाने में सहयोग का संदेश दिया गया है. जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत जनजागरूकता के संदेश 'नो मास्क नो मूवमेंट' को मुख्य तौर पर दर्शाया गया है. साथ ही 'दो फीट की दूरी मास्क है जरूरी' का संदेश भी लिखा गया है. इसके साथ ही कोरोना महामारी में आक्सीजन की महत्ता का अहसास लोगों को हो रहा है, इसलिये अधिकाधिक पौधारोपण का सन्देश भी पेंटिंग के माध्यम से दिया गया है. चित्रकार और स्काउटर श्रीवल्लभ पुरोहित के निर्देशन में छह घन्टे में यह पेंटिंग बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें -बीकानेर में केमिकल से भरे टैंकर के पलटने से लगी आग, 5 घंटे बाद पाया आग पर काबू