राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: पंचायती राज चुनाव के आरक्षण को लेकर निकाली गई वार्ड सदस्यों की लॉटरी - पंचायत चुनाव न्यूज

पंचायती राज चुनाव के आरक्षण को लेकर गुरुवार को वार्ड सदस्यों की लॉटरी निकाली गई. बीकानेर जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में खाजूवाला, पूगल, लूणकरणसर पंचायत समिति के वार्ड सदस्यों के लिए जिला कलेक्टर सभागार में लॉटरी निकाली गई.

Lottery for Reservation, बीकानेर न्यूज
पंचायती राज चुनाव के आरक्षण को लेकर निकाली गई वार्ड सदस्यों की लॉटरी

By

Published : Jan 31, 2020, 10:40 PM IST

बीकानेर.पंचायती राज चुनाव के आरक्षण को लेकर गुरुवार को वार्ड सदस्य की लॉटरी निकाली गई. बीकानेर जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में खाजूवाला, पूगल, लूणकरणसर पंचायत समिति के वार्ड सदस्यों के लिए जिला कलेक्टर सभागार में लॉटरी निकाली गई.

पंचायती राज चुनाव के आरक्षण को लेकर निकाली गई वार्ड सदस्यों की लॉटरी

वहीं लुणकनसर, कोलायत, बज्जू और खाजूवाला उपखंड मुख्यालय में सरपंच, वार्ड पंच की लॉटरी शुक्रवार को निकाली गई. जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि जिले की 3 पंचायतों में पहले चरण में मतदान हो चुका है. बाकी छह पंचायत समितियों में चुनाव आरक्षण को लेकर लॉटरी निकाली गई है.

पढ़ें- नामांकन रैली में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले नारे लगाने के मामले में विधायक दिलावर दोषी

जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ लॉटरी की प्रक्रिया को संपन्न किया गया है. कलेक्ट्रट सभागार में लॉटरी प्रक्रिया के दौरान खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं उपखंड मुख्यालय लूणकरणसर में निकाली गई लॉटरी के दौरान विधायक सुमित गोदारा जिला प्रमुख सुशीला सिंवर भी मौजूद रहे. वहीं शनिवार को बीकानेर पंचायत समिति के समस्त सरपंच वार्ड पंच के लिए शनिवार को लॉटरी निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details