राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

होली की रम्मत में दिखा कोरोना वायरस का असर, सरकार ने दी भीड़ से दूर रहने की सलाह - रम्मत

कोरोना वायरस का असर होली के त्योहार पर भी नजर आने लगा है. संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी जारी की गई है. जहां इसका असर बीकानेर में परंपरागत होली के रम्मतों पर भी पड़ा है.

बीकानेर न्यूज, bikaner news
होली की रम्मतों पर कोरोना का साया

By

Published : Mar 7, 2020, 7:50 PM IST

बीकानेर. कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में जारी एडवाइजरी के बाद हर जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और होली के मौके पर राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने भी आयोजित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

होली की रम्मतों पर कोरोना का साया

जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की है और आम भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को जाने से बचने की सलाह दी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से गम्भीर नजर आ रहा है.

कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यवस्था को भी खासा नुकसान होते नजर आ रहा है. परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले होली के त्योहार पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.

पढ़ें:यस बैंक में वित्तीय संकट, जयपुर में बैंक के बाहर लगी ग्राहकों की कतारें

होली के मौके पर बीकानेर में भी पिछले कई सालों से रम्मतों का आयोजन किया जाता है और इन रम्मतों को देखने के लिए रात भर बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं. अल्हड़ फागुनी मस्ती के लिए मशहूर बीकानेर में होली के मौके पर कई दिन तक होने वाले आयोजनों में रम्मत एक प्रमुख आयोजन है.

लेकिन, शनिवार को बीकानेर के कीकाणी व्यासों के चौक में आयोजित जमनादास कल्ला की रम्मत में कोरोना वायरस का असर देखा गया, जहां रम्मत के कलाकार मुंह पर मास्क लगाकर रम्मत में मंचन करते हुए नजर आए. कोरोना के डर के चलते कलाकारों की ओर से मुंह पर लगाए गए मास्क को लेकर भी लोगों में खासी चर्चा देखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details