राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पति ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर खुद ने भी फांसी लागकर दी जान - पत्नी और बेटे की हत्या

बीकानेर के जसरासर थाना क्षेत्र के बिलनियासर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया.

bikaner news,  etvbharat news,  rajasthan news, बीकानेर में हत्या का मामला,  बिलनियासर में आत्महत्या, जसरासर थाना पुलिस
पत्नी और बेटे को मारा

By

Published : May 9, 2020, 2:14 PM IST

Updated : May 9, 2020, 3:03 PM IST

बीकानेर.जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के बिलनियासर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी और बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया.

पत्नी और बेटे को मारकर आरोपी ने की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक घटना का कारण प्रथम दृष्टया गृह क्लेश बताया जा रहा है. बिलनियासर में उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम सुमन उप स्वास्थ्य केंद्र के क्वार्टर में ही अपने बेटे के साथ रहती थी. करीब 2 महीने पहले उसका पति सुरेश भी झुंझुनू से यहीं आ गया था. शुक्रवार रात को दंपति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई.

पढ़ेंः12 मई को 'नर्सेज डे' पर पदनाम बदलने की मांग हुई तेज, नर्सेज एसोसिएशन ने ACS को दिया ज्ञापन

जिसके बाद गुस्से में आकर पति सुरेश ने मां-बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाधिकारी उदयपाल मौके पर पहुंचे और तीनों के शव को मोर्चरी में रखवाया. साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवा दिया है.

गौरतलब है कि बीकानेर में 3 दिन में गृह क्लेश के चलते इस तरह का यह दूसरा मामला है. तीन दिन पहले खाजूवाला में भी मां ने बेटी के साथ मिलकर अपने पति को जिंदा जला दिया था.

Last Updated : May 9, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details