बीकानेर.जिले में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करने वाला नजारा देखने को मिला. शुक्रवार को स्थानीय सादुल क्लब मैदान में कल्याण श्रीसेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में विशाल सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया.
एक ही मंडप में हिंदू-मुस्लिम जोड़ों की हुई शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक ही मंडप में हिंदू और मुस्लिम धर्म के जोड़ों ने अपने धर्म के की मान्यताओं के अनुसार जीवन भर साथ रहने का वचन लिया. अलग-अलग धर्मों के जोड़ों ने एक साथ विवाह और निकाह की रश्म अदायगी की.
आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर बीकानेर हमेशा से ही सभी धर्मों के रीति-रिवाजों का सम्मान करने के मामले में भारत में विख्यात है. इसलिए यहां पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में चार मुस्लिम जोड़ों का निकाह और दो हिंदू जोड़ों का विवाह हुआ.
पढ़ें- बेटी के घर झगड़ा सुलझाने पहुंचे पिता और उसकी दो बेटियों के साथ ससुराल पक्ष ने की मारपीट
इस मौके पर वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में नवविवाहित दम्पतियों के रिश्तेदार मौजूद रहे. सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजक ओम सोनगरा ने बताया कि इस मंहगाई के जमाने में बिना फालतू के खर्च के शादी संपन्न कराने के लिए आयोजन किया गया. साथ ही अगले सम्मेलन में 101 जोड़ों की शादी करवाने की बात कही.