राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive : कमेटी की रिपोर्ट के बाद तय करेंगे कि कब खुलेंगे कॉलेज : उच्च शिक्षा मंत्री

अपने 4 दिवसीय बीकानेर दौरे पर आए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नवंबर के पहले सप्ताह तक कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर संकेत दिया. साथ ही जल्द ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राजनीतिक नियुक्तियां की जाने की बात कही. देखें पूरी बातचीत...

Bhanwar Singh Bhati interview, talks with Bhanwar Singh Bhati
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत

By

Published : Oct 28, 2020, 7:36 PM IST

बीकानेर. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी 4 दिन के बीकानेर के दौरे पर हैं. बुधवार को अपने निवास पर भाटी ने जन सुनवाई की और इस दौरान बड़ी संख्या में पंचायतराज चुनाव के दावेदार उनसे मिलने के लिए पहुंचे और टिकट को लेकर अपना बायोडाटा भी सौंपा. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोरोना काल में बंद रखे कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को खोलने के सवाल पर कहा कि इसको लेकर एक शिक्षाविदों की कमेटी बनाई हुई है और उस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार स्तर पर निर्णय किया जाएगा. हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि नवंबर के पहले सप्ताह में संभवतः स्कूलों के साथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोला जा सकता है.

पंचायती राज चुनाव को लेकर क्या बोले भाटी

पढ़ें-बीकानेर के प्रधानाध्यापक ने आपदा को अवसर में बदलने का किया नवाचार, देखें स्पेशल रिपोर्ट...

इस दौरान पंचायतराज चुनाव को लेकर यह सवाल पर कहा कि दो साल में सरकार की ओर से किए गए कामकाज के साथ ही हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान विरोधी विधेयक का जवाब जनता इन चुनावों में देगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को विधानसभा में सरकार एक प्रस्ताव लेकर आएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और आम जनता से उनका सीधा जुड़ाव है और आम जनता के हो रहे काम के साथ ही पिछले 2 सालों में सरकार की ओर से चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादों में अधिकतर में काम हो चुका है. ऐसे में जनता कांग्रेस के पक्ष में ही मतदान करेगी.

भाटी ने कही जल्द कार्यकर्ताओं की राजनीतिक नियुक्तियों की बात

वहीं आने वाले समय में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर किए सवाल पर कहा कि जल्द ही कार्यकर्ताओं को भी सत्ता और साथ ही संगठन में भी भागीदारी मिलेगी, क्योंकि पूरे प्रदेश में संगठन का पुनर्गठन होना है. ऐसे में ब्लॉक लेवल से प्रदेश स्तर तक सरकार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले कार्यकर्ताओं को भी मान और सम्मान मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details