बीकानेर.नगर निगम के सभी 80 वार्डों में एक समान सफाई कर्मचारी लगाने की व्यवस्था के विरोध में कांग्रेसी पार्षदों ने गुरुवार को नगर निगम के भंडार गृह में ताला जड़ दिया. निगम के भंडार गृह से शहर की साफ-सफाई के लिए निकलने वाले ट्रैक्टर और अन्य संसाधनों के वहां से रवाना होने से पहले ही पहुंचे कांग्रेसी पार्षदों ने एक भी ट्रैक्टर को शहर में सफाई के लिए नहीं निकलने दिया. वहीं, कांग्रेसी पार्षदों की ओर से गेट पर ताला लगाने से कर्मचारी भी वहां से बाहर नहीं निकल पाए.
कांग्रेसी पार्षदों ने लगाया भंडार गृह पर ताला कांग्रेसी पार्षदों का कहना था कि निगम प्रशासन ने अपने स्तर पर सफाई कर्मचारियों का हर वार्ड में ही एक समान बंटवारा किया है, वह किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है. उन्होंने कहा कि क्योंकि क्षेत्रफल से और जनसंख्या के लिहाज से सभी वार्ड में बहुत अंतर है और सभी वार्ड में एक समान कर्मचारियों की नियुक्ति से वार्ड में साफ-सफाई नहीं हो सकती.
पढ़ें-PAK से आई आफत के खात्मे के लिए 'टिड्डी किलर मंत्री' ने बना दी किसान सेना
कांग्रेस पार्षद शिवशंकर बिस्सा ने बताया कि नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से अपनी मनमानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि निगम में भाजपा का बोर्ड है और पिछले 5 साल से भाजपा के बोर्ड में आम जनता परेशान हुई और इस बार भी ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं. पार्षद शिवशंकर बिस्सा ने बताया कि मेरा वार्ड बड़ा है और वहां कर्मचारी कम कर दिए गए हैं, जिससे पूरे वार्ड में सफाई नहीं हो रही है.
वहीं, पार्षद जावेद परिहार का कहना था कि हम 7 दिन में दूसरी बार विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और निगम में भाजपा का बोर्ड है. उन्होंन कहा कि भाजपा के महापौर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं. करीब 4 घंटे तक चले धरने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद भी जब पार्षदों ने धरना नहीं हटाया तो नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे मौके पर पहुंचे. नगर निगम आयुक्त ने पार्षदों के साथ वार्ता कर सोमवार से कर्मचारी लगाने की बात कही, जिसके बाद पार्षदों ने धरना हटाया.